मप्र के सियासी घमासान पर राज्यपाल लालजी टंडन बोले, परिस्थितियां देखकर करेंगे फैसला
मध्य प्रदेश में होली के दिन बदले सियासी घटनाक्रम को लेकर राजधानी लखनऊ की ओर भी निगाहें लगी रहीं। दरअसल मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन होली का पर्व मनाने अपने गृह जनपद आये हुए हैं। इसलिए मीडियाकर्मी लखनऊ में राज्यपाल टंडन से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश में जुटे रहे। इस उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि जैसी परिस्थितियां होंगी, वैसा ही फैसला किया जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि वह फिलहाल 12 मार्च तक के लिए लखनऊ आये हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश की उठापटक पर इससे ज्यादा कुछ बोलने से इनकार कर दिया और सिर्फ होली की बधाई दी।

 

मध्य प्रदेश में होली के मौके पर सियासी रंग खूब खेला गया। कांग्रेस में उपेक्षित चल रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद पार्टी छोड़ दी। इससे राज्य में सियासी तूफान खड़ा हो गया है और सिंधिया समर्थक विधायकों के इस्तीफे राजभवन और स्पीकर के पास पहुंच गए हैं। कांग्रेस विधायकों के तेवरों से कमलनाथ सरकार संकट में आ गई है।